दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनगवां के आगे झूनापानी के पास आज सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक ट्रक का केबिन बुरी तरह से चिपक गया, जिसमें चालक स्टेयरिंग के बीच फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटाकर घायल चालक को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धनगवां से आगे झूनापानी की ओर दोनों ट्रक तेज गति से एक-दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे। सड़क का मोड़ और तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण बन गए। आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
मृत चालक की पहचान नीलू उर्फ गोली कोरी, निवासी पनागर के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद चालक के केबिन में फंस जाने के कारण उसे निकालना बेहद कठिन हो गया था।
जाम लगा, घंटों रुका रहा ट्रैफिक
दुर्घटना के बाद दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सिहोरा पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाया और यातायात सुचारु किया।