Jabalpur News: जिला अस्पताल विक्टोरिया के ICU में चूहों का आतंक, मरीज के बेड पर दौड़ते दिखे चूहे, स्वास्थ्य विभाग की भारी लापरवाही उजागर ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के जिला अस्पताल विक्टोरिया से एक चौंकाने वाली और डराने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां के आईसीयू वार्ड में चूहों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि भर्ती मरीजों की जान पर सीधा खतरा मंडराने लगा है। मरीज के बेड और आसपास खुलेआम घूमती चूहों की फौज ने स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी है।

आईसीयू वार्ड में चूहों की धमाचौकड़ी

जानकारी के अनुसार, आईसीयू में भर्ती एक मरीज के बेड के नीचे और आसपास चूहे लगातार दौड़ते नजर आए। यह नजारा देख मरीज और उसके परिजन दहशत में आ गए। आईसीयू जैसे संवेदनशील वार्ड में जहां संक्रमण से बचाव के लिए कड़े इंतजाम होने चाहिए, वहां इस तरह की लापरवाही गंभीर सवाल खड़े करती है।

मरीज के परिजन ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मरीज के परिजन ने चूहों के आतंक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार स्टाफ को शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

पहले मेडिकल कॉलेज, अब जिला अस्पताल

गौरतलब है कि हाल ही में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती मरीजों को चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आया था, जिसने प्रदेश भर में हड़कंप मचा दिया था। अब जिला अस्पताल विक्टोरिया के आईसीयू से ऐसी तस्वीरें सामने आना यह साबित करता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के दावे केवल कागजों तक सीमित हैं।

मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़

आईसीयू में भर्ती मरीज पहले ही गंभीर हालत में होते हैं। ऐसे में चूहों की मौजूदगी से संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। यह स्थिति न सिर्फ मरीजों बल्कि उनके परिजनों के लिए भी डरावनी है। सवाल यह है कि अगर आईसीयू सुरक्षित नहीं है, तो आम वार्डों की स्थिति क्या होगी?

स्वास्थ्य विभाग के दावों की खुली पोल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर अस्पतालों में साफ-सफाई और कीट नियंत्रण के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट नजर आ रही है। इस घटना ने विभाग की लापरवाही और उदासीनता को उजागर कर दिया है।

सपा प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने जारी किया वीडियो

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने भी इस मामले का वीडियो जारी कर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो मरीजों की जान को गंभीर खतरा बना रहेगा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अस्पताल में तत्काल सुधार की मांग की है।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

इस पूरे मामले में अब तक अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। सवाल यह है कि क्या इस वीडियो के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी जागेंगे या फिर यह मामला भी फाइलों में दबा दिया जाएगा?

जिला अस्पताल विक्टोरिया में सामने आया यह मामला पूरे स्वास्थ्य तंत्र के लिए एक चेतावनी है, जहां इलाज की जगह मरीजों को डर और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post