दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आ सकता है। सरकार साल 2026 में योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस पर योजना बना रहे हैं, जिससे लाडली बहनों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिल सके।
वर्तमान में प्रदेश की करीब 1.26 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में हर महीने 1500 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं। सरकार इस राशि को बढ़ाकर 1750 रुपये करने पर विचार कर रही है। इसके लिए 2026 के बजट में लाडली बहना योजना के आवंटन में बढ़ोतरी की जा सकती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले भी कई मौकों पर यह संकेत दे चुके हैं कि भविष्य में लाडली बहना योजना की राशि को 3000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाने का लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को हुई थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में जंबूरी मैदान में पहला आवेदन भरा गया था।
Tags
madhya pradesh
