Jabalpur News: बाउंड्री कूदकर घर में घुसा तेंदुआ, CCTV में कैद; OFK वेस्टलैंड में दहशत, गश्त बढ़ाने की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में तेंदुओं की बढ़ती संख्या अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) के वेस्टलैंड क्षेत्र में एक तेंदुआ बाउंड्री कूदकर सरकारी आवास में घुस गया। यह पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना 28 दिसंबर की रात करीब 2:14 बजे की है। OFK में कार्यरत कर्मचारी राजू मीणा के घर में तेंदुआ मुख्य गेट को आसानी से लांघते हुए अंदर दाखिल हुआ। करीब 11 सेकंड के CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि तेंदुआ घर के परिसर में कुछ देर तक चहलकदमी करता रहा और फिर पीछे के रास्ते से जंगल की ओर चला गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

वीडियो सामने आने के बाद OFK वेस्टलैंड और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन और सुरक्षा विभाग से रात की गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

इस मामले में डीएफओ ऋषि मिश्रा ने बताया कि जबलपुर जिले में तेंदुओं की संख्या 30 से अधिक है, जिसके कारण उनका मूवमेंट अब रिहायशी क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है। हालांकि, अब तक किसी भी तेंदुए द्वारा शहरी क्षेत्र में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। वन विभाग की टीमें उन इलाकों में लगातार तैनात रहती हैं, जहां तेंदुओं की आवाजाही अधिक रहती है।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय सतर्क रहें, अकेले बाहर न निकलें और किसी भी तरह की तेंदुए की गतिविधि दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post