Jabalpur News: माढोताल पुलिस ने 30 से अधिक चोरी की वारदातों में शामिल शातिर नकबजन को दबोचा, 9 लाख का माल बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 30 से अधिक चोरी की घटनाओं में संलिप्त शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, दो स्मार्ट एलईडी टीवी, एक मोपेड एक्टिवा सहित करीब 9 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपी चोरी के पैसों से महंगे कपड़े, मोबाइल रखने और जुए का शौक पूरा करता था।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ अज्जू उर्फ गणेश काछी पिता धन्नू उर्फ धनिराम काछी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बघोड़ी थाना कटंगी जिला जबलपुर है। आरोपी के विरुद्ध थाना माढ़ोताल के अपराध क्रमांक 711/25, 698/25, 663/25, 706/25, 784/25, 567/25, थाना गोहलपुर के अपराध क्रमांक 780/25 तथा थाना संजीवनी नगर के अपराध क्रमांक 430/25 अंतर्गत धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में लूट, झपटमारी, नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम/शहर) जितेंद्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढ़ोताल भगत सिंह गोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पंवार की टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

दौरान विवेचना पूर्व में पकड़े गए आरोपी के फिंगर प्रिंट घटनास्थलों पर मिले फिंगर प्रिंट से मैच होने पर आरोपी को चिन्हित किया गया। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना खमरिया क्षेत्र अंतर्गत उमरिया से आरोपी को एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने माढ़ोताल थाना क्षेत्र में 6, गोहलपुर में 1 तथा संजीवनी नगर में 1 कुल 8 चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि चोरी किए गए जेवर वह एक्टिवा की डिक्की में रखता था, जबकि एलईडी टीवी अपने घर में रखे हुए थे। चोरी की नगदी से उसने महंगे कपड़े खरीदे और जुए में रकम हार दी।

आरोपी की निशादेही पर सोने-चांदी के जेवरात, दो स्मार्ट एलईडी टीवी, एक मोपेड एक्टिवा तथा घटना में प्रयुक्त औजार कटर, पेचकश, पाना, सब्बल एवं हथौड़ी जब्त की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर नकबजन है, जिसके विरुद्ध जबलपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट एवं जुआ सहित कुल 31 अपराध पंजीबद्ध हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पंवार, उप निरीक्षक सुरेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक रंजीत ठाकुर, विश्वेश्वर वर्मा, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, अजय श्रीवास्तव, आदित्य चौबे, नितिन तिवारी, मिथलेश सिंह, सचिन मेहरा, निकेश, पुष्पराज, बलराम वरकड़े, संजीव, फिंगर प्रिंट प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चौकसे तथा साइबर सेल में पदस्थ उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post