दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कछपुरा ब्रिज पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार से आ रही एक फोर्ड कार ब्रिज की रेलिंग से टकरा गई, जिससे रेलिंग टूट गई और कार आधी हवा में लटक गई। संयोग से उसी समय संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की पुलिस गश्त पर थी। पुलिस कर्मियों ने तत्काल स्थिति संभालते हुए कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
थाना प्रभारी बीड़ी द्विवेदी के अनुसार, कार सवार गौतम मढ़िया से कछपुरा ब्रिज की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ब्रिज के बीचों-बीच कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और रेलिंग टूटकर कार लटक गई। हादसे के वक्त एयरबैग खुल जाने से सभी की जान बच गई।
सुबह लोगों की भीड़, ब्रिज पर जाम की स्थिति
सुबह जब आवागमन शुरू हुआ तो लोगों की नजर टूटी रेलिंग और नीचे पड़े कार के बंपर पर पड़ी। देखते ही देखते वहां भीड़ जुटने लगी और ब्रिज पर जाम लगने लगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ हटाकर यातायात को सामान्य कराया।
ब्रिज पर हाल ही में हुए डामरीकरण के बाद सड़क काफी चिकनी हो गई है, लेकिन नई परतें चढ़ने से सड़क और फुटपाथ लगभग एक ही लेवल पर आ गए हैं। इसके चलते वाहन आसानी से फुटपाथ पर चढ़ जाते हैं, जिससे पैदल चलने वालों के लिए खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ बाइक सवार तो अब फुटपाथ को ही रास्ता बनाकर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने लगे हैं।
Tags
jabalpur

