दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र में देर रात बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षित राय (26), निवासी पुरानी जगदंबा कॉलोनी, विजयनगर ने पुलिस को बताया कि वह कृषि कार्य करता है। देर रात लगभग 12:30 बजे वह अपने दोस्तों शिवम राय और आयुष पटेल के साथ गुलजार होटल के पीछे मोहल्ला ईलू खान के घर के पास चौराहे पर जन्मदिन मना रहा था।
इसी दौरान आयुष जैन अपने साथी रोनित जैन के साथ वहां पहुँचा और गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। हर्षित ने रुपये देने से इंकार किया तो आयुष जैन ने चाकू से हमला कर उसकी दाहिनी आंख में गंभीर चोट पहुंचा दी। बीच बचाव में आए शिवम राय और आयुष पटेल को भी चोटें आईं।
इसी दौरान प्रमोद जैन और रोनित जैन ने डंडे से मारपीट कर सभी को धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना अस्पताल से मिलने पर मदनमहल पुलिस मौके पर पहुँची और पीड़ित का बयान दर्ज किया। पुलिस ने आयुष जैन, रोनित जैन, प्रमोद जैन सहित आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
Tags
jabalpur