Jabalpur News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से आक्रोश, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने किया चक्काजाम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के व्यस्ततम इलाके आईएसबीटी (दीनदयाल बस स्टैंड) चौक पर ई-रिक्शा चालक पवन अहिरवार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना के 20 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर होने से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। परिजनों ने आईटीआई चौक पर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

चक्काजाम की सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने सवाल उठाया कि घटना स्थल से चंद दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद होने के बावजूद आरोपी वारदात को अंजाम देकर कैसे फरार हो गया। 

एक महीने पुराने विवाद में गई जान

गौरतलब है कि यह हत्या कोई अचानक हुआ विवाद नहीं, बल्कि एक माह पुराने पारिवारिक झगड़े का नतीजा बताई जा रही है। मृतक पवन अहिरवार और आरोपी रोहित पाल, दोनों माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर के रहने वाले हैं और पड़ोसी हैं। करीब एक महीने पहले पवन का ई-रिक्शा रोहित के घर के दरवाजे से टकरा गया था। इस बात को लेकर दोनों की पत्नियों के बीच जमकर बहस हुई थी, जिसे उस समय पड़ोसियों ने शांत करवा दिया था। हालांकि तभी से दोनों के बीच मनमुटाव और दुश्मनी पनपने लगी थी। इसके बाद भी दोनों के बीच एक-दो बार विवाद हो चुका था।

दिनदहाड़े चाकू से गला रेतकर हत्या


रविवार शाम आईएसबीटी बस स्टैंड जैसे अत्यंत व्यस्त चौराहे पर पवन अहिरवार ई-रिक्शा लेकर खड़ा था। इसी दौरान आरोपी रोहित पाल वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि रोहित पहले से ही वारदात की नीयत से घर से चाकू लेकर निकला था। उसने जानबूझकर अपनी एक्सिस बाइक पवन के ई-रिक्शा से टकरा दी। मामूली टक्कर के बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। पवन ने रिक्शा में सवार यात्रियों का हवाला देकर विवाद शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही रोहित ने चाकू निकालकर पवन के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हैरानी की बात यह रही कि इतने व्यस्त चौराहे पर सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन आरोपी बेखौफ होकर वार करता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे। गंभीर रूप से घायल पवन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आदतन अपराधी है आरोपी रोहित पाल


पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी रोहित पाल आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ जबलपुर के विभिन्न थानों में जुआ खिलाने और मारपीट सहित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही वजह है कि वह पूरी प्लानिंग के साथ चाकू लेकर मौके पर पहुंचा था। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया।

पांच पुलिस टीमें तलाश में, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

घटना के तुरंत बाद एएसपी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिनमें आरोपी की पहचान रोहित पाल के रूप में हो चुकी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। एएसपी का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

परिजनों का आरोप – जब तक गिरफ्तारी नहीं, चक्काजाम जारी


मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका चक्काजाम जारी रहेगा। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते आरोपी को पकड़ा जाता, तो उन्हें सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती।

सवालों के घेरे में पुलिस व्यवस्था

इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यस्त चौराहे पर दिनदहाड़े हत्या और 20 घंटे बाद भी आरोपी का फरार होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस आरोपी को कितनी जल्दी गिरफ्तार कर पाती है और क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post