Jabalpur News: थाना परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, वकीलों का फूटा आक्रोश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। रविवार देर रात संजीवनी नगर थाना परिसर में एक अधिवक्ता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद वकीलों में भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मामूली टक्कर से भड़का विवाद


जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर निवासी अधिवक्ता राकेश वर्मा के बड़े भाई राजेश वर्मा रात के समय टू-व्हीलर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी पड़ोस में रहने वाले संस्कार (देव संस्कार) पचौरी से टकरा गई। टक्कर के बाद सड़क पर ही दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई।

मामला शांत कराने पहुंचे अधिवक्ता, खुद बने निशाना


विवाद की सूचना मिलने पर अधिवक्ता राकेश वर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की। आरोप है कि इसी दौरान संस्कार पचौरी और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख राकेश वर्मा अपने भाई के साथ शिकायत दर्ज कराने संजीवनी नगर थाने पहुंचे।

थाना परिसर में ही प्राणघातक हमला


आरोप है कि शिकायत के लिए थाने पहुंचे अधिवक्ता का पीछा करते हुए संस्कार पचौरी अपने साथियों के साथ थाना परिसर तक आ गया। यहां, पुलिस की मौजूदगी के बीच ही संस्कार पचौरी ने धारदार हथियार से राकेश वर्मा के सिर पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

वकीलों का थाने में हंगामा, ASP ने संभाली स्थिति


घटना की खबर फैलते ही देर रात बड़ी संख्या में वकील संजीवनी नगर थाने पहुंच गए। अधिवक्ताओं और आरोपियों के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गई और जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलते ही एएसपी पल्लवी शुक्ला मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि थाना परिसर में इस तरह का हमला बेहद गंभीर और निंदनीय है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

पुलिस कार्रवाई, आरोपी हिरासत में


एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि वाहन की टक्कर के बाद अधिवक्ता राकेश वर्मा और देव संस्कार पचौरी के बीच विवाद हुआ था, जो बाद में जानलेवा हमले में बदल गया। इस मामले में मुख्य आरोपी देव संस्कार पचौरी सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

न्याय की मांग पर अड़े अधिवक्ता

 
वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post