राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर सियासी घमासान: भाजपा का तंज—‘LoP यानी लीडर ऑफ पर्यटन’, कांग्रेस ने गिनाईं मोदी की विदेश यात्राएं

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रस्तावित जर्मनी यात्रा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राहुल गांधी 17 दिसंबर को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरे पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है, जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं का हवाला दिया है।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘LoP’ का मतलब अब ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ हो गया है। उनका कहना है कि संसद सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे। पूनावाला ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल विदेश जाकर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर सकते हैं।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि चुनाव के समय भी राहुल गांधी विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं और कांग्रेस अब अपने अस्तित्व के संकट के दौर से गुजर रही है। वहीं, कंगना रनोट ने टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि वह राहुल गांधी की यात्राओं पर ध्यान नहीं देतीं।

कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का बचाव करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने कार्यकाल का बड़ा हिस्सा विदेश यात्राओं में बिताते हैं, फिर विपक्ष के नेता की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि पीएम मोदी की लगभग 85% विदेश यात्राएं संसद सत्र के दौरान हुई हैं।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा को पार्टी के वैश्विक संवाद को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया है। IOC के अनुसार, राहुल गांधी 17 दिसंबर को बर्लिन में यूरोप के विभिन्न देशों से आए भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे और संगठनात्मक मजबूती व विचारधारा के विस्तार पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में IOC के अध्यक्ष सैम पित्रोदा समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post