Jabalpur Breaking News: संस्कारधानी जबलपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी, सिविल लाइन में युवक की बेरहमी से हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं ने आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।

संगम टेंट हाउस के पास वारदात

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मांडवा बस्ती निवासी मोनू झरिया (18 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोनू रात के समय कांचघर चौक स्थित संगम टेंट हाउस के पास फुलकी खा रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और अचानक मोनू को चारों ओर से घेर लिया।

ताबड़तोड़ चाकू से हमला


इससे पहले कि मोनू कुछ समझ पाता, हमलावरों ने अपने पास रखे धारदार चाकुओं से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मोनू के शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वारदात इतनी निर्मम थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।

हत्या के बाद आरोपी फरार

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

हत्या का मामला दर्ज, तलाश तेज

सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

शहर में दहशत, सुरक्षा पर सवाल

लगातार हो रही चाकूबाजी और हत्या की घटनाओं से जबलपुर शहर में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए ताकि इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post