दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नकद इनाम की घोषणा की गई है। यह इनाम उन व्यक्तियों को दिया जाएगा जो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल होंगे अथवा उनकी गिरफ्तारी के लिए सटीक सूचना या सहयोग प्रदान करेंगे।
घोषणा के अनुसार थाना खमरिया के अपराध क्रमांक 310/25 में फरार आरोपी मोनू कोल पिता डुमारी लाल कोल, उम्र 23 वर्ष, निवासी इंद्रा आवास कॉलोनी मानेगांव रांझी की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसी तरह थाना पनागर के अपराध क्रमांक 1236/25 में फरार आरोपी हर्ष यादव उर्फ अप्पू पिता अनिल यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी नई बस्ती परियट तथा बबलू ठाकुर पिता मंगल सिंह उर्फ कमलेश ठाकुर, निवासी रिषीनगर करोंदा अधारताल पर प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 5,000-5,000 रुपये का इनाम रखा गया है।
थाना गोरखपुर के अपराध क्रमांक 889/25 में फरार आरोपी प्रशांत ठाकुर उर्फ निक्की पिता संतोष कुमार ठाकुर, निवासी रामपुर छापर की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं थाना अधारताल के अपराध क्रमांक 481/25 में फरार आरोपी सागर गोटिया पिता गंगाराम गोटिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी कुलियाना मोहल्ला बावली महाराजपुर की गिरफ्तारी पर 4,000 रुपये का इनाम रखा गया है। इसके अतिरिक्त थाना हनुमानताल के अपराध क्रमांक 886/25 में फरार आरोपी सोनू उर्फ आशीष पासी पिता स्वर्गीय हीरालाल पासी, उम्र 34 वर्ष, निवासी लालमाटी थाना घमापुर की गिरफ्तारी पर भी 4,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इन फरार आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को अवगत कराएं, जिससे समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके और जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।
Tags
jabalpur
