दैनिक सांध्य बन्धु सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बुधवार को कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रीवा से सिंगरौली जाते समय कांग्रेस नेताओं के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी नेता या काफिले के सदस्य को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य कमलेश्वर पटेल सड़क मार्ग से सिंगरौली जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनवर के पास पहुंचा, तभी काफिले में शामिल तीन वाहन आपस में भिड़ गए।
हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी नेता सुरक्षित पाए गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को वहीं छोड़कर नेता अन्य गाड़ियों से आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि सभी नेता सिंगरौली के घीरौली क्षेत्र में अडानी कोल माइंस परियोजना के लिए हो रही पेड़ों की कटाई के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। इस परियोजना के तहत बड़ी संख्या में वन क्षेत्र के पेड़ों की कटाई को लेकर स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं, जिनके समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वहां पहुंचे थे।
Tags
madhya pradesh
