MP News: भिंड में नहर में गिरा ट्रैक्टर, तीन किसानों की दर्दनाक मौत

दैनिक सांध्य बन्धु भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। लहार थाना क्षेत्र के नानपुरा गांव के पास टूटी हुई पुलिया से गुजरते समय एक ट्रैक्टर नहर में गिर गया, जिससे ट्रैक्टर में सवार तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों शव ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे मिले।

मृतकों की पहचान रावतपुरा सानी गांव निवासी झींगुरी सिंह राजपूत (80), बलवीर सिंह राजपूत (70) और शिब्बू उर्फ शिवेंद्र सिंह राजपूत (35) के रूप में हुई है। तीनों किसान धान बेचने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे और मंगलवार देर शाम लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे नानपुरा गांव के पास अंधेरे में टूटी पुलिया नजर न आने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे नहर में पलट गया।

अंधेरे के कारण हादसे की तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी। पास के खेतों में पानी दे रहे किसानों ने नहर में उल्टा पड़ा ट्रैक्टर देखा, तब घटना का पता चला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लहार टीआई शिवसिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद नहर में फंसे ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे तीनों किसानों के शव पानी से बाहर निकाले गए। ट्रैक्टर के नीचे दबने और पानी में डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

शवों को लहार सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नानपुरा के पास स्थित पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। लोगों ने प्रशासन से पुलिया की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post