दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र अंतर्गत अमृत जल योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य स्थल से बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने एक महेन्द्रा बोलेरो कैम्पर वाहन सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया।
एकता विहार शक्तिनगर, थाना गढ़ा निवासी अभिनव काव (उम्र 34 वर्ष), जो अदिका कंस्ट्रक्शन कंपनी में साइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी द्वारा पनेहरा पेट्रोल पंप से रांझी जल शोधन तक पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। कार्य में सिद्धार्थ बागची की महेन्द्रा बोलेरो कैम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 9234 का उपयोग किया जा रहा था।
अभिनव काव के अनुसार, रोज की तरह बीती शाम करीब 6:30 बजे काम बंद होने के बाद बोलेरो कैम्पर में चार नग वेल्डिंग मशीन, एक बैरल में लगभग 50 लीटर डीजल, वायर और अन्य जरूरी सामग्री रखकर वाहन को जल शोधन परिसर, रांझी में खड़ा कर दिया गया था। साइट पर मजदूरी करने वाले सरफराज खान और महेन्द्र कुमार ने बीती रात में बोलेरो कैम्पर वाहन तथा उसमें रखा सारा सामान चोरी कर लिया।
चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना रांझी पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
