दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनीनगर की पुलिस टीम ने मात्र 48 घंटे में चोरी के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए सोने-चांदी के जेवर कुल कीमती लगभग 4 लाख रुपये बरामद किए हैं।
मामला 16 दिसंबर 2025 का है जब संतोष कुमार पंडित के घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी गायब हो गए थे। जांच में पता चला कि चोरी उसी दौरान हुई थी जब घर का सीसीटीवी बंद था। पड़ोस में रहने वाला 19 वर्षीय अभिषेक कुम्हार चोरी में संदेहित था। पूछताछ और गहन विवेचना के बाद आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए गए जेवर और नगदी कहां छिपाए थे, इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर 6 लाकेट, 1 बेंदी, 1 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी झाला, 1 नथ, 1 लौंग, 6 दाने, 2 छोटे करधन, 1 हाफ करधन, 3 जोड़ी पायल, 5 नग चैन, 1 ब्रेसलेट, 1 हाथ की राखी, 1 सिक्का और 3 जोड़ी बिछिया बरामद किए।
अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल निरूद्ध किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीवनीनगर बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक दीपक कुमार उइके, आरक्षक दीपेन्द्र पटले, नरेन्द्र परते और महिला आरक्षक सुदीपा डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
