Jabalpur News: नशे में धुत सपेरे का कारनामा, शराब दुकान के पास छोड़ गया कोबरा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत एक सपेरे ने शराब दुकान के सामने कोबरा सांप छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। सांप दिखते ही इलाके में हड़कंप मच गया और शराब खरीदने आए लोग डर के कारण दुकान के पास जाने से कतराने लगे।

घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक सपेरा पाटन क्षेत्र की शराब दुकान पर पहुंचा, शराब खरीदी और वहीं बैठकर पीने लगा। कुछ ही देर में वह इतनी नशे की हालत में आ गया कि उसे आसपास का होश नहीं रहा। शराब पीने के बाद उसने नाग की पोटली खोली और कोबरा को वहीं छोड़कर चला गया।

कुछ समय बाद जब लोग शराब खरीदने पहुंचे तो उन्होंने दुकान के पास काले कोबरा को बैठे देखा। सांप को देखते ही लोग डर गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे सांप की सुरक्षा कर रहे थे ताकि कोई नशे में धुत व्यक्ति उसे नुकसान न पहुंचा दे।

करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इसके बाद दुकान संचालक ने सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post