Jabalpur News: तेज रफ्तार बुलेरो पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, चालक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खमरिया क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के पुत्र ने घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अमरीक कॉलोनी तिघरा निवासी संदीप दाहिया (35 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वे ऑटो चालक हैं। उनके पिता पुरूषोत्तम दाहिया (65 वर्ष) घर से होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से रांझी जाने की बात कहकर निकले थे। इसी दौरान मोहल्ले के अखिलेश मिश्रा ने फोन कर सूचना दी कि वेस्टलैंड पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही पुरूषोत्तम दाहिया मेन रोड पर पहुंचे, तभी रांझी की ओर से आ रही बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेड एम 1147 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे में पुरूषोत्तम दाहिया मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। बताया गया कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर संदीप दाहिया मौके पर पहुंचे, जहां उनके पिता वेस्टलैंड पेट्रोल पंप के सामने बेहोश अवस्था में पड़े थे और उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट थी।

परिजन उन्हें तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना खमरिया पुलिस ने बुलेरो पिकअप चालक के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post