Jabalpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की मौत, घर में मृत अवस्था में मिला शव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मनोज कुमार जैन (46 वर्ष) निवासी कुलिया मोहल्ला, गोसलपुर के रूप में हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवदत्त कॉलोनी गोसलपुर निवासी संदीप उर्फ कल्लू जैन (42 वर्ष), जो गल्ला व्यापार से जुड़े हैं, ने थाना गोसलपुर में सूचना दी। उन्होंने बताया कि  राहुल जैन की मां अनीता जैन कुलिया मोहल्ला स्थित अपने मकान पहुंचीं, जहां उनका भाई मनोज जैन रहता था। मनोज जैन भोजन करने नहीं आया था, जिस पर अनीता जैन उसे देखने उसके घर गईं।

बताया गया कि कमरे का शटर हल्का सा खुला हुआ था। शटर उठाकर अंदर जाकर देखने पर मनोज कुमार जैन कमरे के अंदर जमीन पर चित्त अवस्था में पड़े मिले, उनके शरीर के निचले हिस्से पर कपड़े नहीं थे और उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर संदीप जैन भी मौके पर पहुंचे और शव को मृत अवस्था में देखा।

सूचना मिलते ही गोसलपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मौके की जांच और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post