दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर (एजेंसी)। इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी राव द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन गौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी नवीन गौर सोमवार सुबह अग्रिम जमानत के लिए इंदौर आया था, लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले इस केस में सह आरोपी भूमि को 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
सेज यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रियांशी राव ने 24 नवंबर को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उसने एक भावुक वीडियो बनाया था, जो अब सामने आया है। वीडियो में प्रियांशी रोते हुए कहती नजर आती है कि वह बहुत परेशान हो चुकी है, उसके साथ धोखा हुआ है और भूमि व नवीन ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। वीडियो में उसने कहा था, “इन्होंने मुझे पागल कर दिया है, मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी… सॉरी।”
थाना प्रभारी सुशील पटेल के मुताबिक, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन प्रियांशी के मोबाइल से एक वीडियो और कई चैट्स मिली हैं। इन चैट्स में भूमि द्वारा लगातार प्रियांशी को कॉल और मैसेज कर नवीन का पीछा छोड़ने के लिए दबाव डालने की बात सामने आई है। साथ ही यह भी पता चला है कि नवीन ने कैफे के बिजनेस में प्रियांशी से पैसे लगवाए थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि भूमि और नवीन की प्रताड़ना से परेशान होकर प्रियांशी ने नवीन के साथ रहना छोड़ दिया था और मेघदूत नगर में अलग रहने लगी थी। आत्महत्या से करीब एक सप्ताह पहले उसने रिश्तेदारों की मदद से नया कमरा लिया था। इसके बाद नवीन नर्मदापुरम चला गया था और वहीं से वह गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था।
मूल रूप से देवास की रहने वाली प्रियांशी दो बहनों में से एक थी। परिजनों के अनुसार, वह सुसाइड से पहले डिप्रेशन में थी। मोबाइल में मिले वीडियो और मैसेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Tags
madhya pradesh
