MP News: लव मैरिज में धोखे से टूटा युवक, आत्महत्या की कोशिश; सल्फास खाने के बाद ICU में भर्ती

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) खंडवा। लव मैरिज में धोखा मिलने से आहत 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। युवक छह दिन तक भूखा-प्यासा रहा, जब इससे भी उसकी हालत नहीं बिगड़ी तो वह नर्मदा नदी में कूदने के इरादे से मोरटक्का पुल पहुंचा। हिम्मत न जुटा पाने पर उसने सल्फास की गोलियां खा लीं और खुद पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी आपबीती बताई। हालत गंभीर होने पर उसे खंडवा जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां अब उसकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार युवक वर्तमान में इंदौर में रह रहा था। रविवार को वह आत्महत्या के इरादे से मोरटक्का पहुंचा और दिनभर पुल पर बैठा रहा, लेकिन नर्मदा में कूद नहीं सका। सल्फास की गोलियां पहले से उसके पास थीं, जिन्हें खाने के बाद वह सीधे पुलिस के पास पहुंच गया।

युवक ने पुलिस को बताया कि उसका पड़ोस में रहने वाली युवती से करीब पांच साल से प्रेम-प्रसंग था। युवती के 18 वर्ष का होने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया और 12 नवंबर को महू स्थित आर्य समाज मंदिर में विवाह किया। शादी के बाद दोनों इंदौर में करीब आठ दिन साथ रहे। इसी दौरान युवती के पिता ने परिवार की सहमति का भरोसा दिलाकर बेटी को कुछ दिनों के लिए मायके बुला लिया, लेकिन बाद में परिजनों ने उसे वापस भेजने से इनकार कर दिया।

युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसके पास आना चाहती है, लेकिन परिवार उसे रोक रहा है। इस स्थिति से मानसिक रूप से टूटकर उसने खाना-पीना छोड़ दिया और आत्महत्या के प्रयास किए।

मोरटक्का चौकी पुलिस के मुताबिक, युवक को पहले सनावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर रात करीब 11 बजे उसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां मेडिसिन वार्ड के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत अब स्थिर है और वह परिजनों से बातचीत कर रहा है।

वहीं, युवक के परिजनों का कहना है कि दोनों परिवार पड़ोसी हैं, लेकिन अलग-अलग समाजों से होने के कारण वे इस शादी के खिलाफ थे। उनका आरोप है कि इस घटना से परिवार की बदनामी हुई है और दोनों समाजों के बीच विवाद की स्थिति बन सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post