दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका मालवी पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और मोर्चों के पदाधिकारियों को देखकर उन्हें नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में भाजपा एक उद्देश्य, एक विचार और एक लक्ष्य के साथ देश को आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ताओं से संगठन और सरकार—दोनों को पूरा सहयोग देने की अपील की। नड्डा ने संगठनात्मक मजबूती की सराहना करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सरकार-संगठन की पूरी टीम की प्रशंसा की।
बैतूल में होगा बड़ा कार्यक्रम
जेपी नड्डा मंगलवार, 23 दिसंबर को बैतूल में पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन करेंगे। पुलिस ग्राउंड, बैतूल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा।
Tags
madhya pradesh
