Jabalpur News: दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़कर मूर्तियां ले गए चोर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन रोड के उजरोड़ क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित श्री 1008 दिगंबर जैन चिंताहरण पार्श्वनाथ तीर्थ जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। चोर मंदिर का ताला तोड़कर चांदी की एक मूर्ति, तीन छोटी अष्टधातु की मूर्तियां और चांदी का छत्र चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही जैन समाज में रोष फैल गया और मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सुबह खुलासा, टूटा मिला मंदिर का ताला

शनिवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखने पर मूर्तियां और अन्य धार्मिक सामग्री गायब मिली। इसके बाद तत्काल जैन समाज के पदाधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई।

डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर

सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी नुनसर विपिन तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मंदिर परिसर और दानपेटी के आसपास से अहम साक्ष्य एकत्र किए।

दानपेटी तोड़ने की भी कोशिश

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया है, हालांकि उसमें कितनी राशि थी, इसका आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर मंदिर के पिछले हिस्से से अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।

सीसीटीवी कैमरे थे बंद, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे कई दिनों से बंद पड़े थे, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की एक विशेष टीम मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

पाटन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post