दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कैंट क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब शराब पीने के लिए रुपये मांगने पर मना करने पर दो युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। महाकौशल अस्पताल में कार्यरत अमन बाल्मीक (32), निवासी रामपुर छापर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार वह बीती शाम करीब 7 बजे हिलटगंज पुलिया के पास पहुंचा, जहां उसकी पहचान के यश करोसिया और मिलन वर्षे मिले। दोनों ने उससे शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगे। अमन ने रुपये देने से इंकार किया तो दोनों गालीगलौज करने लगे।
विरोध करने पर आरोपी मिलन ने उसे पकड़ लिया और यश करोसिया ने चाकू से उसके हाथ-पैर पर हमला कर दिया। अमन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़ित को घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया। कैंट थाना पुलिस ने अमन बाल्मीक की रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
Tags
jabalpur