दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। केएल राहुल ने क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को यादगार जीत दिलाई और 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 71 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि हेनरी निकोल्स ने 62 और डेवोन कॉन्वे ने 56 रन जोड़े। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी की कमान विराट कोहली ने संभाली। कोहली ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 49 रनों का अहम योगदान दिया। न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने 4 विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा, लेकिन अंत में भारत ने बाजी मार ली।
इस मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 42वां रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। इस सूची में उनसे आगे अब केवल सचिन तेंदुलकर हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भी इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।
शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनके करियर का 45वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। पुरस्कार लेते हुए कोहली ने कहा कि वे अपने सभी अवॉर्ड अपनी मां को समर्पित करते हैं और यह सफर उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।
Tags
national
