WPL: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली को दिया 210 रन का लक्ष्य, सोफी डिवाइन 95 पर चूकीं; नंदनी शर्मा की हैट्रिक

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 210 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है। नवी मुंबई में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात की ओपनर सोफी डिवाइन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 42 गेंदों में 95 रन ठोक दिए, हालांकि वह WPL का पहला शतक लगाने से चूक गईं। कप्तान एश्ले गार्डनर ने भी 49 रन की अहम पारी खेली।

गुजरात जायंट्स ने इस मुकाबले में लगातार दूसरे मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले टीम ने यूपी के खिलाफ 207 रन बनाए थे, जो अब तक का उसका सर्वोच्च स्कोर था। दिल्ली के खिलाफ गुजरात ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए पारी में कुल 13 छक्के जड़े।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में नंदनी शर्मा सबसे सफल रहीं। उन्होंने हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट लेकर गुजरात की रन गति पर ब्रेक लगाने की कोशिश की। श्री चरणी और शिनेल हेनरी को 2-2 विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। लिजेल ली (18 रन) और शेफाली वर्मा (7 रन) ओपनिंग कर रही हैं। गुजरात की ओर से पहला ओवर रेणुका सिंह ठाकुर ने डाला। मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर है, जहां दिल्ली को बड़े लक्ष्य के सामने आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post