दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच तथा थाना मदनमहल और थाना माढ़ोताल की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में युवती सहित चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 20 किलो 681 ग्राम गांजा, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख 34 हजार रुपये बताई जा रही है, साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
पहली कार्रवाई थाना माढ़ोताल क्षेत्र में शनिवार को गश्त के दौरान की गई। दीनदयाल चौक, माढ़ोताल तालाब शंकर मंदिर के पास दो युवक काले और कत्थई रंग के पिट्ठू बैग लेकर बैठे मिले। पुलिस को देखकर दोनों असहज होकर बैग छिपाने लगे। संदेह होने पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अंकित रैकवार उम्र 19 वर्ष निवासी हनुमानताल और किशन मलिक उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर अधारताल बताए। तलाशी लेने पर दोनों के बैग से 4-4 पैकेट गांजा बरामद हुआ। तौल करने पर कुल 8 किलो 43 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
दूसरी कार्रवाई 11 जनवरी 2026 को थाना मदनमहल क्षेत्र में की गई। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक और युवती लिंक रोड स्थित शराब दुकान के पास नीले रंग के ट्रॉली सूटकेस में गांजा लेकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर मदनमहल थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। वहां युवक-युवती को ट्रॉली बैग के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अभिषेक सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी शक्ति नगर गढ़ा तथा खुशी कौर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्वारीघाट बताए। ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर 6 पैकेटों में 12 किलो 251 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 6 लाख 12 हजार 500 रुपये बताई गई। पुलिस गांजा कहां से और किससे लाया गया, इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
Tags
jabalpur
.jpeg)
.jpeg)