दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक से चाकू की नोंक पर लूट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों का जुलूस भी निकाला। आरोपियों ने 1 जनवरी की रात ऑटो चालक से नकदी और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
सागरताल मस्जिद के पास दिया वारदात को अंजाम
बड़ागांव निवासी ऑटो चालक चंद्रशेखर यादव ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी की रात करीब 12 बजे मेला ग्राउंड से एक महिला और चार युवक उनके ऑटो में सवार हुए थे। महिला कोटेश्वर पर उतर गई, जबकि चार युवक सागरताल चलने की बात कहने लगे। सागरताल पहुंचते ही किराया देने के बजाय युवकों ने चाकू दिखाकर उनसे 2800 रुपए नकद और मोबाइल फोन लूट लिया।
बंधक बनाकर फोन-पे का पासवर्ड मांगने की कोशिश
चंद्रशेखर यादव के अनुसार बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर फोन-पे का पासवर्ड भी मांगा। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए बताया कि पासवर्ड उनके बेटे देवांशु को पता है। इसी बीच मौका पाकर वे वहां से भाग निकले। बाद में बदमाशों ने उनके बेटे को फोन कर होटल का क्यूआर कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया, लेकिन तब तक पीड़ित घर पहुंच चुका था, जिससे बदमाशों की योजना नाकाम हो गई।
बेटे के लौटने के बाद दर्ज हुई शिकायत
ऑटो चालक ने अपने बेटे के वृंदावन से लौटने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार शाम चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घासमंडी के रहने वाले हैं आरोपी
थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी घासमंडी क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें संस्कार कुशवाह, अमन शाक्य, दीपक खटीक और रुपेश शामिल हैं। चारों आरोपी उसी रात ऑटो में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
जुलूस निकालकर दिया सख्त संदेश
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के बाद उनका जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान शहर में हुई अन्य लूट और आपराधिक घटनाओं से जुड़े अहम खुलासे हो सकते हैं।
Tags
madhya pradesh
