दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) खरगोन। खरगोन जिले के डोंगरचिचली स्थित शासकीय स्कूल में एक शिक्षक का शर्मनाक व्यवहार सामने आया है। शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और कक्षा में बच्चों को पढ़ाने लगा। इस दौरान उसने छात्रों से अभद्र भाषा में बात करते हुए कहा— “तुम जानवर हो, मुझे नहीं पहचानते। मैं अपने बेटे को भी नहीं छोड़ता, जिसे जन्म दिया है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप
शराब के नशे में बच्चों को धमकाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में शिक्षक की लड़खड़ाती हालत और बच्चों के साथ किया गया दुर्व्यवहार साफ नजर आ रहा है। घटना से घबराए कई छात्र छुट्टी से पहले ही स्कूल छोड़कर चले गए। छात्रों के जाने के बाद शिक्षक भी लड़खड़ाते हुए उनके पीछे जाता दिखा।
ग्रामीणों में आक्रोश, बीईओ से की शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक केशव शारदे की वजह से स्कूल का माहौल लगातार खराब हो रहा है। स्थानीय ग्रामीण सुभाष पटेल और सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश मकवाने ने आरोप लगाया कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर गांव में घूमते हैं और गाली-गलौज करते हैं। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले को लेकर बीईओ को लिखित शिकायत सौंपी है।
एक अन्य शिक्षक भी गैरहाजिर
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्कूल के एक अन्य शिक्षक रामचंद्र पाटीदार 4 जनवरी को शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बीईओ बोले— जांच के बाद होगी कार्रवाई
खरगोन के बीईओ विष्णु पाटीदार ने बताया कि ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भेजा गया पंचनामा प्राप्त हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित कर दी गई है, जिसमें संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक और बीआरसी को शामिल किया गया है। समिति से रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags
madhya pradesh
