पुलिसकर्मी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट-वीडियो में 4 नाम; परिजन बोले– रात में पुलिस ले गई, सुबह शव मिला

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मैहर। मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में एक युवक की खुदकुशी ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अनंतराम पटेल नाम के युवक ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह उसका शव सड़क किनारे कदंब के पेड़ से लटका मिला। आत्महत्या से पहले अनंतराम ने चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उसने खुदकुशी के लिए पुलिसकर्मी सहित चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

सुसाइड नोट और वीडियो में अनंतराम ने आरोप लगाया कि उसे झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी देकर उससे करीब 5 लाख रुपए वसूले गए। उसने जिन लोगों के नाम लिखे हैं, उनमें अमरपाटन थाने के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रावत भी शामिल हैं। अनंतराम ने अपने बयान में कहा कि रामगोपाल, रेशमा, सुधा और हिमांशु नाम के लोगों ने उससे अलग-अलग रकम ली और लगातार पैसों की मांग कर उसे प्रताड़ित किया। उसने यह भी आरोप लगाया कि 8 जनवरी को एक पुलिसकर्मी ने उससे 1 लाख रुपए लिए और एक लाख रुपए और नहीं देने पर केस दर्ज करने की धमकी दी, जिससे वह पूरी तरह टूट गया।

परिजनों का कहना है कि गुरुवार रात ‘112’ वाहन से पुलिस घर पहुंची थी और अनंतराम को साथ ले जाने की कोशिश की गई। आरोप है कि इस दौरान घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया गया और वीडियो बनाने पर मोबाइल बंद करवा दिया गया। अगले ही दिन सुबह अनंतराम की लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और मौके पर प्रदर्शन किया।

मृतक के चचेरे भाई और परिजनों का आरोप है कि अनंतराम को लंबे समय से पैसों के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिवार ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और जो पैसे वसूले गए हैं, वे परिवार को वापस दिलाए जाएं। मृतक की बेटी ने बताया कि घर की हालत इतनी खराब है कि अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post