दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) राजगढ़। संस्कार और साहस की मिसाल पेश करते हुए राजगढ़ जिले की एक 8 साल की बच्ची ने अपनी जान की परवाह किए बिना 5 साल के भाई को मौत के मुंह से खींच लिया। आवारा कुत्ते के अचानक हुए हमले में जब छोटा भाई खून से लथपथ था, तब बहन करीब 3 मिनट तक कुत्ते से भिड़ी रही। हमले के रुकते ही उसने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी टी-शर्ट उतारकर भाई के सिर पर बांधी, जिससे बहता खून रोका जा सका।
खेलते समय हुआ हमला
घटना राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के सोमवारिया क्षेत्र, वार्ड नंबर-3 की है। मजदूर सुरेश राव के बच्चे क्रिश (5) और उसकी 8 साल की बहन लीजा रविवार सुबह अपनी बुआ के घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने अचानक क्रिश पर हमला कर दिया और उसके सिर को बुरी तरह नोच लिया।
बहन बनी ढाल, खुद भी आई चोटें
भाई की चीख सुनते ही लीजा पीछे नहीं हटी। वह सीधे कुत्ते से भिड़ गई और करीब तीन मिनट तक उससे लड़ती रही। इस दौरान कुत्ते ने उस पर भी हमला किया, जिससे हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं। जब आसपास के लोग पहुंचे और कुत्ता भागा, तब लीजा ने बिना देर किए भाई के सिर पर टी-शर्ट बांध दी।
दोनों बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही मां पूनम राव और परिजन मौके पर पहुंचे। मजदूरी पर गए पिता को भी बुलाया गया। दोनों बच्चों को पहले खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टर बोले- हालत स्थिर
डॉक्टरों के अनुसार, क्रिश के सिर में गंभीर घाव हैं, जबकि लीजा के हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
खेलते समय हुआ हमला
घटना राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के सोमवारिया क्षेत्र, वार्ड नंबर-3 की है। मजदूर सुरेश राव के बच्चे क्रिश (5) और उसकी 8 साल की बहन लीजा रविवार सुबह अपनी बुआ के घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान एक आवारा कुत्ते ने अचानक क्रिश पर हमला कर दिया और उसके सिर को बुरी तरह नोच लिया।
बहन बनी ढाल, खुद भी आई चोटें
भाई की चीख सुनते ही लीजा पीछे नहीं हटी। वह सीधे कुत्ते से भिड़ गई और करीब तीन मिनट तक उससे लड़ती रही। इस दौरान कुत्ते ने उस पर भी हमला किया, जिससे हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आईं। जब आसपास के लोग पहुंचे और कुत्ता भागा, तब लीजा ने बिना देर किए भाई के सिर पर टी-शर्ट बांध दी।
दोनों बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही मां पूनम राव और परिजन मौके पर पहुंचे। मजदूरी पर गए पिता को भी बुलाया गया। दोनों बच्चों को पहले खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टर बोले- हालत स्थिर
डॉक्टरों के अनुसार, क्रिश के सिर में गंभीर घाव हैं, जबकि लीजा के हाथ, चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Tags
madhya pradesh

