दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) जयपुर। राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम एअर इंडिया की फ्लाइट AI-622 में फ्यूल लीकेज के कारण टेकऑफ से ठीक पहले उड़ान रोक दी गई। यह विमान शाम 7:55 बजे जयपुर से मुंबई के लिए रवाना होने वाला था। रनवे की ओर बढ़ते समय तकनीकी सिस्टम में खराबी का अलर्ट मिला, जिसके बाद पायलट और ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत टेकऑफ रोक दिया।
सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया। इस दौरान यात्रियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एयरपोर्ट की जांच में एयरक्राफ्ट के इंजन से फ्यूल लीकेज की पुष्टि हुई है। एअर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों के लिए ऑप्शनल एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराया और करीब 3 घंटे 40 मिनट बाद रात 11:35 बजे दूसरे विमान से सभी यात्रियों को मुंबई के लिए रवाना किया गया।
जयपुर एयरपोर्ट की तकनीकी टीम ने प्रभावित एयरक्राफ्ट की जांच शुरू कर दी है और फ्यूल लीकेज के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह घटना एयर यात्रा की सुरक्षा पर चिंता बढ़ाती है, क्योंकि दो महीने पहले 23 अक्टूबर को वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में भी फ्यूल लीकेज हुआ था। उस समय विमान 36,000 फीट ऊंचाई पर उड़ रहा था और पायलट ने मेडे कॉल देकर विमान को सुरक्षित रूप से आपातकालीन लैंडिंग कराई थी। उस घटना में 166 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए थे।
जयपुर की यह घटना भी दिखाती है कि तकनीकी अलर्ट और सतर्क पायलट एवं ग्राउंड स्टाफ की तत्परता ही बड़े हादसों को टाल सकती है।
Tags
national
