अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम, कल शाम शपथ संभव

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुंबई/पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार के निधन के बाद राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। शनिवार को एनसीपी विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम की आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है और शाम करीब 5 बजे उन्हें शपथ दिलाई जा सकती है।

अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत के बाद उपमुख्यमंत्री पद खाली हो गया था। उनके पास वित्त, आबकारी और खेल जैसे अहम विभाग थे। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल वित्त विभाग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास रह सकता है, जबकि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद के साथ अन्य विभाग सौंपे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एनसीपी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री पद और विभागों को लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की है।

अजित पवार के निधन के बाद बारामती में उनकी अंतिम यात्रा के दौरान सुनेत्रा पवार भावुक नजर आईं और उनकी तस्वीरें सामने आईं। इसी दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी उनसे मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की थी। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई है कि पार्टी और सरकार दोनों ही स्तर पर उन्हें आगे लाने का फैसला लगभग तय माना जा रहा है।

एनसीपी के भीतर चल रहे संभावित विलय को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। अजित पवार दोनों गुटों के विलय को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे। पार्टी के नेताओं का दावा है कि विलय को लेकर बातचीत अंतिम चरण में थी और स्थानीय निकाय चुनावों के बाद इस पर अंतिम फैसला होना था। अब इस पूरे मसले पर अंतिम निर्णय शरद पवार ले सकते हैं। यदि दोनों गुटों का विलय होता है तो राज्य की राजनीति में बड़ा समीकरण बदल सकता है और एनसीपी एक बार फिर मजबूत होकर उभर सकती है।

वित्त विभाग को लेकर स्थिति लगभग साफ मानी जा रही है कि आगामी बजट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही पेश करेंगे। इससे पहले भी वे उपमुख्यमंत्री रहते हुए बजट प्रस्तुत कर चुके हैं। जुलाई 2023 में अजित पवार के महायुति सरकार में शामिल होने के बाद वित्त मंत्रालय उन्हें सौंपा गया था, लेकिन अब उनके निधन के बाद यह जिम्मेदारी फिर मुख्यमंत्री के पास रहने की संभावना है।

1999 में शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी जुलाई 2023 में दो गुटों में बंट गई थी, जब अजित पवार महायुति सरकार में शामिल हुए थे। उस समय उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। चुनाव चिह्न और पार्टी नाम को लेकर भी दोनों गुटों के बीच लंबी कानूनी लड़ाई चली थी, जिसमें अजित पवार गुट को मूल नाम और चुनाव चिह्न मिला था। फिलहाल एनसीपी महायुति सरकार का हिस्सा है, जबकि शरद पवार गुट महाविकास अघाड़ी में है।

अब अजित पवार के निधन के बाद सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो वह राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम होंगी और पवार परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाली नई चेहरा बनकर सामने आएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post