Jabalpur News: दमोहनाका में ऑटो चालक की दबंगई, किराया न देने पर यात्री को ऑटो से कुचला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दमोहनाका पेट्रोल पंप के सामने एक ऑटो चालक द्वारा यात्री के साथ मारपीट और ऑटो चढ़ाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीमती नंदा बाई अहिरवार (57 वर्ष) निवासी खिन्नी मोहल्ला, दमोहनाका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार नंदा बाई अहिरवार अपने परिजनों के साथ ग्वारीघाट से दमोहनाका की ओर ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 8750 से यात्रा कर रही थीं। सभी लोग मोहल्ले में गमी होने के कारण ग्वारीघाट गए थे और लौटते समय बीती दोपहर करीब 3:30 बजे ऑटो दमोहनाका पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, जहां चालक ने अचानक ऑटो रोककर सभी को नीचे उतरने के लिए कहा।

बताया गया कि इस दौरान चुन्नीलाल अहिरवार ऑटो से पूरी तरह उतर नहीं पाए थे। जब उन्होंने जेब टटोली तो पैसे नहीं मिले। इस पर ऑटो चालक ने किराया और शराब पीने के लिए 500 रुपये की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर ऑटो चालक ने चुन्नीलाल को धक्का देकर गिरा दिया और कथित रूप से उनके ऊपर से ऑटो चढ़ाते हुए फरार हो गया।

घटना में चुन्नीलाल अहिरवार को बाएं पैर, छाती और जांघ में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 115(2), 118(2) एवं 119(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। आरोपी ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post