दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर व्हीएफजे रोड पर एक किराना दुकानदार पर चाकू से हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में नागेन्द्र सिंह राजपूत (58 वर्ष) निवासी शांतिनगर, रांझी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के अनुसार वह अपने घर में ही “रानू किराना स्टोर्स” के नाम से दुकान संचालित करता है। उसकी दुकान के सामने अक्सर रामनगर निवासी आकाश बग्घा अपने साथियों के साथ खड़ा रहता था, जिसे कई बार वहां खड़े होने से मना किया गया था। इसी बात को लेकर आरोपी उससे रंजिश रखता था।
घटना बीती शाम करीब 7:30 बजे की है, जब आकाश बग्घा अपने साथी साहिल चौधरी और दक्ष चौधरी के साथ एक एक्सिस वाहन से दुकान के सामने पहुंचा। तीनों ने दुकान के काउंटर के पास आकर गाली-गलौज शुरू की और दुकान का सामान फेंकते हुए तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।
जब दुकानदार ने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि आकाश बग्घा ने सीने पर, साहिल चौधरी ने कमर पर और दक्ष चौधरी ने हथेली में चाकू मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296(बी), 324(4), 109(1), 351(2) एवं 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Tags
jabalpur
