Jabalpur News: रेलवे की महिला खिलाड़ी हॉकी की छुट्टी लेकर खेल रहीं क्रिकेट, जांच के आदेश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के स्पोर्ट्स कोटे से नियुक्त 5 महिला कर्मचारियों की बड़ी अनियमितता सामने आई है। इन महिला कर्मचारियों को बालाघाट में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए करीब एक माह की विशेष छुट्टी स्वीकृत की गई थी, लेकिन वे बिना विभागीय अनुमति के चोरी-छिपे जबलपुर आकर क्लब क्रिकेट खेलती पाई गईं।

दरअसल, जबलपुर के रेलवे स्टेडियम में इन दिनों वियाना वूमेन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रिकेट लीग में खेलने के लिए महिला कर्मचारी बालाघाट से जबलपुर आती थीं। बताया जा रहा है कि हॉकी की प्रैक्टिस पर ध्यान देने के बजाय वे क्लब क्रिकेट में सक्रिय रहीं, जिसका असर हॉकी टूर्नामेंट में उनके खराब प्रदर्शन के रूप में सामने आया।

लाइव स्ट्रीमिंग में हुआ खुलासा

महिला कर्मचारियों के क्रिकेट खेलने का वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ। वियाना वूमेन प्रीमियर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग में महिला खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए स्पष्ट रूप से नजर आईं। जानकारी के मुताबिक, इस क्लब क्रिकेट में खेलने के बदले उन्हें पारिश्रमिक भी दिया जाता है, जिस वजह से उनका झुकाव हॉकी की बजाय क्रिकेट की ओर बढ़ गया।

इन खिलाड़ियों के नाम आए सामने

मामले में जिन महिला कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं, उनमें हॉकी खिलाड़ी रैना यादव, मौली यादव, मरियम अटैया, खुशबू पटेल समेत अन्य शामिल हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने माना गंभीर मामला

सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने मामले की जानकारी मिलते ही स्पोर्ट्स कोटे के अधिकारियों से बातचीत की और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हॉकी टूर्नामेंट खेलने के लिए छुट्टी लेकर बिना विभाग को बताए किसी अन्य प्रतियोगिता में भाग लेना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। साथ ही क्रिकेट खेलने के बदले पैसे मिलने की जानकारी की भी जांच की जाएगी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित महिला कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post