दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर नगर निगम ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाते हुए चण्डाल भाटा क्षेत्र के मऊरानीपुर में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की संयुक्त टीम ने एक गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की और संबंधित संचालक पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर की गई। नगर निगम उपायुक्त संभव अयाची ने बताया कि मऊरानीपुर स्थित एक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में अवैध रूप से प्रतिबंधित पॉलीथिन के भंडारण की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां बड़ी मात्रा में पॉलीथिन का स्टॉक पाया गया।
नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे माल को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन का भंडारण, विक्रय और उपयोग पूरी तरह गैरकानूनी है और इस पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार आगामी दिनों में भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण और दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के नियमों का कड़ाई से पालन कराना और नागरिकों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।
