Jabalpur News: मनोहर चाय आउटलेट्स पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी डेट बिना अंकित चाय पत्ती के पैकेट जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला खाद्य विभाग की टीम ने शहर के प्रसिद्ध मनोहर चाय आउटलेट्स के चार ठिकानों पर औचक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान चाय पत्ती के पैकेटों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट अंकित न होने जैसी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि विभागीय टीम ने रामपुर, मेडिकल, धनवंतरी नगर और मदन महल स्थित मनोहर चाय स्टॉल्स का निरीक्षण किया। जांच में विभिन्न फ्लेवर की चाय पत्ती पाई गई, लेकिन कई पैकेटों पर आवश्यक तिथियां दर्ज नहीं थीं, जो कि खाद्य सुरक्षा नियमों का सीधा उल्लंघन है।

मौके पर अनियमित पाए गए चाय पत्ती के पैकेट जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही संबंधित आउटलेट संचालकों और मनोहर चाय कंपनी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और नियमों के तहत आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय पैकेट पर अंकित सभी जरूरी जानकारियों की जांच जरूर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post