MP News: धूप सेंक रहीं महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक महिला गंभीर घायल

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) मुरैना। मुरैना के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर धूप सेंक रहीं महिलाओं और बच्चों को टक्कर मार दी। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। टक्कर लगते ही एक महिला स्टूल समेत कई फीट दूर जा गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं एक अन्य महिला और दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

हादसे में घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस कार और चालक को थाने ले गई थी और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। हालांकि, इलाज कराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई, जिसके बाद पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की।

स्टेशन रोड थाना प्रभारी कुलदीप राजपूत ने बताया कि शाम तक दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और घायल महिला के इलाज की जिम्मेदारी लेने पर सहमति बनी, इसलिए मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post