Jabalpur News: बरगी क्षेत्र कैमरे से लैस, 32 सीसीटीवी से होगी 24 घंटे निगरानी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले का बरगी क्षेत्र अब पूरी तरह सीसीटीवी निगरानी के दायरे में आ गया है। अपराध और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बरगी में कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग सीधे बरगी थाने से की जाएगी, जिससे किसी भी घटना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकेगी।

हाल के दिनों में बरगी क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने पहल करते हुए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया। पुलिस के सहयोग से अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगाए गए, जिससे पूरे इलाके पर नजर रखी जा सके।

सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि बरगी एक ग्रामीण क्षेत्र है, जहां हर समय पुलिस की निगरानी बनाए रखना चुनौतीपूर्ण था। इसी कारण स्थानीय नागरिकों ने बरगी सीएसपी और थाना प्रभारी से मुलाकात कर पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से कवर करने का सुझाव दिया, जिसे अमल में लाया गया।

बरगी थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से 32 कैमरे लगवाए हैं। इनका नियंत्रण थाने से किया जाएगा। थाना परिसर में एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिस पर पूरे क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी की जाएगी।

एएसपी और सीएसपी ने इस पहल के लिए बरगी क्षेत्र के नागरिकों का आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने कहा कि जनता और पुलिस के सहयोग से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि आने वाले समय में बरगी क्षेत्र में और भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post