दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना तिलवारा क्षेत्र अंतर्गत रॉयल ऑरबिट होटल के पास मोटर साइकिल और साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटर साइकिल और साइकिल के चालक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। घटना स्थल से भारी वाहनों की आवाजाही होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
इसी दौरान हाईवे इंटरसेप्टर की कार्रवाई से लौट रहे थाना यातायात मालवीय चौक में पदस्थ सूबेदार रोहित, आरक्षक बलवेंद्र, आरक्षक सानंद चौधरी एवं आरक्षक विपिन मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए दोनों घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित किया और पानी डालकर होश में लाया।
यातायात पुलिस ने दोनों घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) प्रदान किया और तुरंत एंबुलेंस व थाना तिलवारा को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों घायलों को अग्रिम उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया। हादसे के बाद मोटर साइकिल और साइकिल को थाना तिलवारा के सुपुर्द कर दिया गया।
Tags
jabalpur
