दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खमरिया चौकी डुमना क्षेत्र की प्रदर्शनी कॉलोनी में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कॉलोनी निवासी सुनीला ठाकुर और उनके पुत्र साहिल ठाकुर पर रास्ता बंद करने का विरोध करने पर देवर व भतीजों ने मारपीट कर दी। हमले में दोनों के सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता सुनीला ठाकुर के अनुसार, वह अपने पुत्र साहिल के साथ रहती हैं, जबकि बाजू में देवर संजीव सिंह ठाकुर रहते हैं। जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि देवर उनके घर से निकलने वाले रास्ते पर दीवार बनाकर उसे बंद कर रहे थे। जब इस बात का विरोध किया गया तो शाम करीब 5:30 बजे देवर संजीव ठाकुर और भतीजे सिद्धार्थ उर्फ अभिषेक व समीर सिंह ठाकुर ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
गालियां देने से मना करने पर तीनों ने एकराय होकर सुनीला ठाकुर और उनके बेटे के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे पीठ, हाथ और गाल में चोटें आईं। इसके बाद सड़क किनारे लगे पेवर ब्लॉक निकालकर दोनों पर हमला किया गया। पेवर ब्लॉक लगने से सुनीला ठाकुर के सिर के बीच और साहिल ठाकुर के सिर के दाहिने हिस्से में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
घटना के दौरान दुर्गा थापा, अंजना कुरैया और हरप्रीत कौर ने बीच-बचाव किया और पूरी घटना को देखा-सुना। आरोप है कि जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद पीड़िता थाना पहुंची, जहां से पुलिस ने दोनों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज जारी है। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद भी उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन अब तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
Tags
jabalpur
