इंदौर के महू में बड़ा सड़क हादसा: 7 वाहन आपस में टकराए, ट्रक-टैंकर कारों पर चढ़े, हाईवे बंद

दैनिक सांध्य बन्धु महू (इंदौर)। इंदौर के महू क्षेत्र में शनिवार सुबह मानपुर भेरू घाट पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। करीब 2 किलोमीटर लंबी ढलान पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहनों से टकरा गया, जिससे कुल 7 वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए, जिसके कारण मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढलान पर उतरते समय ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक पहले एक आयशर वाहन से टकराया, फिर वह आगे चल रही कार से जा भिड़ा। इसके बाद कार और पिकअप सहित अन्य वाहन भी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पाइप लोड ट्रॉले का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने बताया कि हादसे में वाहनों को नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सभी लोग सुरक्षित हैं।

हैदराबाद जा रहे ट्रक चालक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि ब्रेक फेल होने के बाद सामने जाम लगा हुआ था और कारों में बच्चे सवार थे, इसलिए उन्होंने दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश की, लेकिन ट्रेलर से टक्कर हो गई। वहीं, हादसे में शामिल कार सवारों ने बताया कि एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई।

घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post