दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) खंडवा। खंडवा जिले के पुनासा कस्बे में शुक्रवार शाम साप्ताहिक हाट बाजार और कालसन माता मेले की भीड़ के बीच हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। सोलंकी मार्केट स्थित कृष्णा ज्वैलर्स से बदमाशों ने करीब 900 ग्राम सोना, 80 किलो चांदी और लगभग एक लाख रुपये नकद लूट लिए। व्यापारी के अनुसार लूटी गई ज्वेलरी की कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है।
दुकान बंद करते समय किया हमला
कृष्णा ज्वैलर्स के संचालक राकेश सोनी रोज की तरह दुकान बंद कर ज्वेलरी को दो बैग में रखकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान 7 बदमाश अचानक वहां पहुंचे और हमला कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने लाठी, पत्थर और धारदार हथियारों से बेरहमी से मारपीट की। आरोपी देसी कट्टे से लैस थे और दोनों बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
पीछा करने पर की फायरिंग, बाजार में मची भगदड़
लूट के बाद बदमाश धाराजी रोड की ओर भागे। जब स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए दुकानों के शटर गिराकर अंदर छिप गए।
व्यापारी गंभीर घायल, अस्पताल रेफर
हमले में व्यापारी राकेश सोनी को सिर, पैर और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें सनावद अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं और वे निगरानी में हैं।
पुलिस अलर्ट, नाकाबंदी और सर्चिंग जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज राय और ग्रामीण एएसपी राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे। धाराजी रोड सहित आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। गांवों और जंगल क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
