MP News: सिंधिया छत्री परिसर में काम के दौरान मजदूर की मौत, परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) ग्वालियर। कटोरा ताल स्थित सिंधिया घराने की ऐतिहासिक छत्री परिसर में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की जान चली गई। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरने से मजदूर रवि प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ठेकेदार और अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर निवासी रवि प्रजापति छत्री परिसर में बने प्राचीन मंदिर की गोलाकार संरचना पर मरम्मत कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ऊंचाई पर काम कराया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। बताया गया है कि मंदिर के जीर्णोद्धार का ठेका महाराष्ट्र की एजेंसी ‘उदय’ को दिया गया है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी।

सूचना पर झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक रवि प्रजापति अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है। हादसे की खबर मिलते ही उसकी पत्नी बेसुध हो गई। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश कुछ शांत हुआ, लेकिन उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post