दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझौली में ग्राम धनवाही निवासी 64 वर्षीय मणिशंकर गौड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती शाम करीब 4:30 बजे वह बीछी तिराहा स्थित छोटेलाल नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने गया था।
पीड़ित के अनुसार, दुकान के अंदर गांव का रोहित गौड़ मौजूद था, जहां कटिंग साहिल सेन कर रहा था। जैसे ही मणिशंकर गौड़ दुकान में पहुंचे, रोहित गौड़ ने उन्हें देखते ही “तेरी हत्या कर देता हूं” कहते हुए कमर से कट्टा निकालकर उनके सिर की ओर फायर कर दिया। मणिशंकर ने तत्काल रोहित के हाथ को धक्का दिया, जिससे गोली उनके कान के पास से निकलते हुए दुकान के कांच में जा लगी।
घटना के बाद जब मणिशंकर गौड़ वहां से भागने लगे, तो आरोपी रोहित गौड़ ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और मुंह पर मुक्का मार दिया, जिससे उनका सामने का दांत टूट गया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर 2018 को रोहित गौड़ ने अपने साथी अभिषेक गौड़ के साथ मिलकर उनके बेटे रंजीत सिंह की हत्या कर दी थी। इसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने उनकी हत्या करने की नीयत से फायरिंग और मारपीट की।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 109(1) और 115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
Tags
jabalpur
