दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि एक हवाई जहाज ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी लैंडिंग की है। वीडियो में रेलवे ट्रैक पर खड़े इंजन के पास एक बड़े यात्री विमान को दिखाया गया है और एक युवक इसे “आपात स्थिति” का परिणाम बता रहा है। हालांकि जांच में यह वीडियो पूरी तरह फर्जी और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जनरेटेड पाया गया है।
जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तत्काल इस घटना का खंडन करते हुए मामला पुलिस को सौंप दिया है। खमरिया थाना पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वीडियो केवल लाइक और व्यू बटोरने के उद्देश्य से बनाया गया था।
रेलवे ट्रैक पर विमान, लोगों को किया भ्रमित
एआई जनरेटेड वीडियो में जबलपुर रेलवे स्टेशन का दृश्य दिखाया गया है, जहां रेलवे ट्रैक पर एक यात्री विमान खड़ा नजर आता है। वीडियो में दावा किया गया कि तकनीकी खराबी के कारण पायलट को रेलवे स्टेशन पर लैंडिंग करनी पड़ी। इसके अलावा 14 सेकेंड का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इसी तरह के भ्रामक दावे किए गए हैं और पुलिस के मौके पर पहुंचने की बात कही जा रही है।
खेत में विमान उतारने का भी फर्जी दावा
इतना ही नहीं, एक अन्य वीडियो में बड़े विमान को खेत में लैंड कराया गया दिखाया गया है, जहां ग्रामीणों की भीड़ जुटने और पुलिस के भीड़ नियंत्रित न कर पाने की बात कही जा रही है। ये सभी वीडियो भी जांच में पूरी तरह फेक पाए गए हैं।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने जताई नाराजगी
जबलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आर.आर. पांडे ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे भ्रामक वीडियो समाज में डर और भ्रम फैलाते हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आते ही सुरक्षा को लेकर तत्काल बैठक बुलाई गई, जिसमें सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को शामिल किया गया। इसके बाद वीडियो बनाने और फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने जनता से अपील की कि लाइक और व्यू के लालच में इस तरह के फर्जी वीडियो न बनाएं और न ही साझा करें, क्योंकि इससे खासकर अशिक्षित और आम लोग घबरा जाते हैं और एयरपोर्ट व रेलवे अधिकारियों को अनावश्यक कॉल करने लगते हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी वीडियो को बिना सत्यापन के न फैलाएं। भ्रामक और फर्जी कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur
