दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र कारोबार में लिप्त एक शातिर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 5 चाकू बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार, क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निखिल केवट उर्फ निक्की, उम्र 23 वर्ष, रैपुरा का निवासी, देवरी बजरंग वार्ड कामधेनू नगर के सामने बरा के चबूतरे पर खड़ा होकर थैले में रखे चाकू बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के थैले से 3 बटनदार चाकू और 2 खंजरनुमा धारदार चायना चाकू बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि चाकू उसे अभिषेक पटेल उर्फ छिंगा, निवासी महाराजपुर, द्वारा बेचने के लिए दिए गए थे। आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि अभिषेक पटेल की तलाश जारी है।
थाना पनागर के अनुसार, पकड़े गए निखिल के खिलाफ पहले से ही अवैध वसूली, मारपीट, आर्म्स एक्ट, चोरी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित 11 अपराध दर्ज हैं।
Tags
jabalpur
