दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच ने गांजा सहित अवैध शराब और नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से लगभग 15 किलो सूखा गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है, जब्त किया गया।
एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह की निगरानी में निरीक्षक शैलेष मिश्रा की टीम ने कार्रवाई की। तस्करों में सिद्धांत बर्मन (21), रविकांत जाटव (20) और वंशिका बर्मन (20) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गढ़ा पुलिस के सुपुर्द किया है, जो एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामले की जांच कर रही है।
गढ़ा पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। कार्रवाई के दौरान तीनों आरोपी 5-5 किलो गांजा के साथ पकड़े गए। इस सफलता में सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, अनिल पांडे, अटल नघेला, राजेश मात्रे, राजेश मिश्रा, अजीत कुमार, विनय सिंह सहित अन्य कर्मियों की भी सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur
