दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अमृत जल योजना के निर्माण कार्य के दौरान एक क्रेन अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में सड़क किनारे से गुजर रहे बिजली के तार टूटकर नीचे गिर गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
क्रेन गिरते ही बिजली के तार सड़क पर आ गिरे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई कर्मचारी या राहगीर घायल नहीं हुआ। एहतियातन बिजली विभाग ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे किसी बड़े हादसे को टाल लिया गया।
हादसे के चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे आम नागरिकों, स्कूल बसों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग काफी देर तक जाम खुलने का इंतजार करते नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
तत्काल क्षेत्र को सुरक्षित किया गया और यातायात को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए गए। प्रशासन द्वारा गिरी हुई क्रेन को हटाने और यातायात सामान्य करने का कार्य जारी है। वहीं, हादसे के कारणों और निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही की जांच भी की जा रही है।
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन हादसे ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Tags
jabalpur
